Sunil Gavaskar on Harshal Patel: भारतीय टीम का अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए एलान किया जा चुका है. इस टीम में चोट के कारण लंबे वक्त तक बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. ऐसे में हर्षल को लेकर एक क्रिकेट फैन ने ऐसा दावा किया जिसपर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क गए. आपको बता दें कि चोट के कारण हर्षल पटेल को एशिया कप 2022 से बाहर रहना पड़ा था. पर अब वह पूरी तरह से फिट हैं और भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व करेंगे.


सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात
दरअसल, हर्षल पटेल को लेकर एक क्रिकेट फैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हर्षल पटेल को रन पड़ सकते हैं. उसके पास ज्यादा गति नहीं है और जिस तरह की पिचें नीचे हैं, उसे देखते हुए बल्लेबाज उन पर आक्रमण कर सकते हैं. वहीं फैन के इस सवाल पर सुनील गावस्कर भड़क गए उन्होंने कहा कि आगे जाकर देखेंगे न उनकी पिटाई कैसे हो सकती है. आपने पहले से ही तय कर लिया कि पिटाई होगी क्योंकि वह धीमी गेंदबाजी करते हैं. पहले मैच तो होने दो उसके बाद आप बोल सकते हैं, ऐसा हो गया वैसा हो गया.


वहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चार पेसर के साथ मैदान पर उतर सकती है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वहां के कंडीशन्स कैसे हैं औऱ विपक्षी टीम कौन सी है. अगर पिच पर घास है तो तीन पेसर और एक स्पिनर को शामिल करें. यदी कंडीशन ओवरकास्ट या ओस वाली है तो चार सीमर के साथ उतर सकती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत अच्छा है कि भारतीय टीम के पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में टीम कंडीशन के हिसाब से टीम उतार सकती है.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस भारतीय गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टी20 विश्वकप साबित होगा खतरनाक


IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज के पहले ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया के खिलाफ फॉर्म में वापस लौटेंगे आरोन फिंच