ICC T20 World Cup: विश्व कप में भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) का मैच हो, और पूर्व खिलाड़ियों की सलाह न हो, क्या ऐसा हो सकता है. जी नहीं, सभी टीमों के पूर्व खिलाड़ी अपना-अपना अनुभव और सलाह सोशल मीडिया के जरिए बता रहे हैं. इस कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी एक सलाह दे डाली है. उन्होंने मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) को भारत-पाक मुकाबले में काफी अहम बताया है.
रैना का मानना है कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए काफी अहम गेंदबाज होने वाले हैं, जब विराट कोहली (Virat kohli) की अगुवाई वाली टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (PAK) के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा, आईपीएल(IPL) में मेरा अनुभव था कि यूएई और ओमान में विकेट बहुत ही चुनौतीपूर्ण होंगे, जब मिस्ट्री स्पिनरों की बात आती है. उन्होंने दिखाया है कि वह गति का फायदा उठा सकते हैं. वरुण ने केवल तीन टी20 मैच खेले हैं, लेकिन उनमें अनुभव की कोई कमी नहीं है. हम इस टी20 विश्व कप का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यह मुश्किल दो साल रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हम यूएई और ओमान में कुछ खास देखने वाले हैं.
आईपीएल में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलने वाले चक्रवती ने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाला है. उन्होंने 17 मैचों में 6.5 से अधिक की इकॉनमी के साथ 18 विकेट लिए. आईपीएल 2021 में उनका 3/13 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 30 वर्षीय चक्रवर्ती जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं उन्होंने पर्पल कैप की सूची में 18 विकेट के साथ छठे स्थान पर रहे.