T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सुरेश रैना ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि विराट कोहली के साथ टीम में नेतृत्व क्षमता वाले रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह टीम को काफी मजबूत बनाते हैं.
![T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सुरेश रैना ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा T20 World Cup: Suresh Raina told that Mixture of young and experienced players in Indian team will get victory T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सुरेश रैना ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/16074730/4-i-was-dropped-despite-performance-says-suresh-raina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खेलने का अनुभव विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मैच में पहले का अनुभव बेहतर स्थिति में रहने में मदद करेगा.
भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण
खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से अभी तक एक बार भी नहीं हारी है. रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘ आईपीएल का शुक्रिया, हमारी टीम को यूएई में खेलने और वहां की परिस्थितियों से निपटने का बहुत अनुभव है जो उन्हें बेहतर स्थिति में रखेगा.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और उनमें से कई अपने दम पर मैच जीतने में सक्षम हैं.
''विराट और बाबर आजम दोनों ही अच्छे कप्तान''
पूर्व बल्लेबाज रैना का मानना है कि भारतीय दृष्टिकोण से अच्छी बात यह है कि विराट के साथ टीम में नेतृत्व क्षमता वाले रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी है . यह टीम को काफी मजबूत बनाते हैं. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में भाग लेने के बाद विश्व कप में खेलेंगे. भारत में कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन यूएई में किया गया था. रैना जानते हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम दोनों कप्तान बहुत जज्बाती है और खुद शानदार प्रदर्शन की मिसाल पेश कर नेतृत्व करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल, यह रोमांचक होगा क्योंकि विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही अच्छे कप्तान हैं. दोनों इस मैच के महत्व को समझते हुए जुनून और जज्बे से भरे होगें. बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज है. कोहली की तरह उन्होंने भी साबित किया है कि शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी एक साथ की जा सकती है. बाबर की मदद के लिए टीम में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है.
सुरेश रैना का कहना है कि एक तरफ विराट और दूसरे तरफ बाबर के होने से यह बहुत अच्छा मुकाबला होगा. वे दोनों वास्तव में प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि प्रतिद्वंद्विता क्या है. बता दें कि रैना खुद भी टी20 और एकदिवसीय विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैचों का हिस्सा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)