MSD Joins Team India: एम एस धोनी का बतौर मेंटर टीम इंडिया में हुआ जबरदस्त स्वागत, देखिए तस्वीरें
MSD Joins Team India: एम एस धोनी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. उनकी तस्वीर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ सामने आई है.
MSD Joins Team India: एम एस धोनी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. उनकी तस्वीर टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते हुए सामने आई है. बीसीआई ने धोनी की तस्वीर टीम के कुछ अन्य मेंबर्स के साथ ट्वीट की है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा,'' किंग का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए. एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ वापस आ गए हैं एक नई भूमिका में.''
जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटर नियुक्त किया है. खबरों के मुताबिक, धोनी ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया के चयन में भी अहम भूमिका अदा की है. बता दें कि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है.
Extending a very warm welcome to the KING 👑@msdhoni is back with #TeamIndia and in a new role!💪 pic.twitter.com/Ew5PylMdRy
— BCCI (@BCCI) October 17, 2021
कितनी ले रहे हैं धोनी फीस
इस जिम्मेदारी के लिए एम एस धोनी को कितनी रकम मिलेगी, ये सवाल फैन्स के जेहन में उस दिन से है जब से उन्हें ये पद देने का ऐलान हुआ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इसका जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि धोनी कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं. धोनी की नियुक्ति को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि उनकी मौजूदगी से भारत को निश्चित रूप से फायदा होगा. उन्होंने कहा, 'धोनी एक महान कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में, भारत ने टी20 विश्व कप, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. रिकॉर्ड अद्भुत हैं. आईसीसी विश्व कप के लिए टीम के मेंटर के रूप में उनका होना वास्तव में बहुत अच्छा है.'
यह भी पढ़ें
Virender Sehwag ने MS Dhoni को लेकर कही ये बात, जान खुश हो जाएंगे माही के फैन्स
MS Dhoni in IPL: अगले साल भी धोनी के ही हाथों में रहेगी CSK की कमान, फ्रेंचाइजी ने दिया बयान