Facebook Takes Action: शमी पर अपमानजनक टिप्पणियों के मामले में फेसबुक ने की ये कार्रवाई
Mohammad Shami: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं. सोशल मीडिया पर शमी पर कई तरह के बयान दिए गए.
Facebook Takes Action: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया(Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं. सोशल मीडिया पर शमी पर कई तरह के बयान दिए गए. यूजर ने उनपर अभद्र कमेंट्स किए. इस पूरे मामले पर अब फेसबुक ने एक्शन लिया है. उसने उन सारी आपत्तिजनक टिप्पणियों को डिलिट कर दिया है.
फेसबुक ने कहा कि किसी को भी, कहीं भी दुर्व्यवहार का अनुभव नहीं होना चाहिए. हम अपने प्लेटफॉर्म पर इसे नहीं चाहते. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारतीय क्रिकेटर दुर्व्यवहार का निर्देश देने वाली टिप्पणियों को हटाने के लिए तुरंत उपाय शुरू किए. हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जो हमारे सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि हमने हाल ही में धमकाने और उत्पीड़न पर अपनी नीति को अपडेट किए जाने की घोषणा की है जो सभी सार्वजनिक हेटा की सुरक्षा बढ़ाती है. बता दें कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली हार है. टीम इंडिया ने मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. पाकिस्तान ने 152 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया.
शमी के समर्थन में उतरे सचिन-सहवाग
इस मैच में मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए. ट्रोल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर शमी के समर्थन में उतरे. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं, तो हम टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन करते हैं. मोहम्मद शमी, एक प्रतिबद्ध, विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. बस रविवार को वह रंग में नहीं दिखे जो किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं.
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट किया कि मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला हैरान करने वाला. हम शमी के साथ हैं. वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में औरों के मुकाबले से ज्यादा भारत होता है. हम आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.
ये भी पढ़ें-
Ind vs Pak: भारत की हार के बाद शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां, पेसर के बचाव में उतरे सहवाग
IPL New Teams Bidding: खत्म हुआ इंतजार, IPL की नई टीमों से हटा पर्दा, ये दो नए शहर जुड़े