(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारी है टीम इंडिया, जानें कब-कब दी है मात
2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों देश वनडे विश्व कप में 7 और टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने हुए हैं. लेकिन एक बार भी पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है.
T20 World Cup IND VS PAK : 2021 टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे. दोनों टीम काफी लंबे समय बाद एक-दूसरे का सामना करेंगी. दुनिया भर के क्रिक्रेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबले पर हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों देश वनडे विश्व कप में 7 और टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने हुए हैं. लेकिन एक बार भी पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है. चलिए जानते है भारत ने पाकिस्तान को टी-20 विश्व कप में कब-कब हराया है.
टी-20 विश्व कप में कभी नहीं हारा इंडिया
भारतीय टीम (India Team) का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व क प(T20 World Cup) में बहुत बेहतर रिकॉर्ड है. इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है. 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इसके अलावा 2012, 2014 और 2016 विश्व कप में भी टीम इंडिया जीतने में सफल रही थी.
अंतिम बार 2016 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. बता दें कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें 12 क्वालिफायर में और 30 राउंड-12 स्टेज पर मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.
CSK vs KKR, IPL 2021 Final: पहली बार इस दिग्गज के बिना आईपीएल का फाइनल खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स