Team India Practice Session in Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम ने पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. शनिवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी वाका में एक लंबे और कठोर ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए. भारतीय टीम का यह ट्रेनिंग सेशन 5 घंटे का था. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बहाते नजर आए. दरअसल, टीम का यह कठोर ट्रेनिंग सेशन ऑस्ट्रेलिया के परिस्थियों के अनुकूल ढलने के लिए किया गया. वहीं टीम के इस ट्रेनिंग सेशल में टी20 वर्ल्ड कप में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किए गए चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी ने भी हिस्सा लिया.
पर्थ में भारतीय टीम का कार्यक्रम
शनिवार और सोमवार दो दिनों का कठोर ट्रेनिंग सेशन- समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक.
10 और 13 अक्टूबर को प्रैक्टिस मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
11 अक्टूबर को भारतीय टीम को आराम
12 अक्टूबर को एक अभ्यास सत्र की योजना
13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मुकाबला.
14 अक्टूबर से पर्थ से भारतीय टीम होगी रवाना.
बुमराह के विकल्प की नहीं हुई घोषणा
विश्व कप खेलने के लिए भारत केवल 14 ऑफिशियल खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ है. टीम के 15वें खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. फिलहाल बीसीसीआई ने बुमराह के विकल्प की घोषणा नहीं की है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और इसकी समाप्ति के बाद संभवतः बुमराह के विकल्प की घोषणा हो सके.T
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि मोहम्मद शमी की फिटनेस को देखने के लिए भी बुमराह के विकल्प की घोषणा नहीं की जा रही है. द्रविड़ ने कहा था कि जब एक बार शमी की फिटनेस रिपोर्ट उनके सामने आ जाएगी तो उसके बाद बुमराह के विकल्प की घोषणा की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह की जगह लेने के लिए शमी सबसे आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: ये खिलाड़ी टीम इंडिया को बना सकते हैं चैंपियन, अकेले पलट सकते हैं बाज़ी