T20 World Cup Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप-2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों की ये भिड़ंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगी. इसके बाद टीम इंडिया 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अपर का सामना करेगी.
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. बता दें कि टीम इंडिया को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. टीम इंडिया 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी और फिर 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर से मुकाबला होगा. टीम इंडिया को ये मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में खेलने हैं.
टीम इंडिया के मैचों की ये है टाइमिंग
23 अक्टूबर-भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
27 अक्टूबर-भारत बनाम ग्रुप ए की रनर अप- भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से
30 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे
2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश- भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
6 नवंबर-भारत बनाम बांग्लादेश-भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
2021 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली थी निराशा
2021 का टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्ड कप निराशाजनक रहा था. वह सुपर 12 स्टेज में ही बाहर हो गई थी. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें से उसे 3 में जीत मिली थी. भारतीय टीम अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को मात दी थी, जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
Axar Patel Engagement: Team India के क्रिकेटर अक्षर पटेल ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो