(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल में टीम इंडिया, फैन्स को आई Shikhar Dhawan की याद
Shikhar Dhawan: टीम इंडिया की नाजुक हालत के बीच क्रिकेट फैन्स को शिखर धवन की याद आ गई. वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. यूजर्स का कहना है कि धवन को वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था.
Shikhar Dhawan Trending: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया मुश्किल में है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप रहे. इसके अलावा युवा बल्लेबाज ओपनर ईशान किशन और केएल राहुल का बल्ला भी खामोश रहा.
50 रन के अंदर टीम इंडिया के ये धुरंधर पवेलियन लौट गए. टूर्नामेंट में ये दूसरी बार है जब रोहित और केएल राहुल का बल्ला नहीं चला है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वे फ्लॉप रहे थे. टीम इंडिया की नाजुक हालत के बीच क्रिकेट फैन्स को शिखर धवन की याद आ गई. वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. यूजर्स का कहना है कि धवन को वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में खूब चला है धवन का बल्ला
बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में धवन का बल्ला खूब चला है. 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 2015 विश्व कप के साथ-साथ इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 संस्करण में भी इस उपलब्धि को दोहराया. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में 363 रन और 2017 में 338 रन बनाए थे.
In This Situation We Miss You Dhawan Gabbar @SDhawan25 @DelhiCapitals @bcci#Missyoudhawan pic.twitter.com/n7OJdQGIvS
— Meiyarasan (@MeiyarasanMS) October 31, 2021
Team India missing ICC champ of India 😭😭 #Dhawan pic.twitter.com/QWoagTt0xg
— VK || SRKTIAN (@SRK_SRT) October 31, 2021
I still feel Shikhar Dhawan should have been in the team. He is a player of ICC events
— Ashutosh Sharma (@Disis_Ashu) October 31, 2021
Shikhar Dhawan in WT20's
— Slappy's Happy 😁 (@NithinWatto_185) October 31, 2021
Matches - 7
Runs - 74 🙏
Average - 10.57
Strike Rate - 83.15 🤯
Yep missing him 😢 https://t.co/NW721wK92K
वह ऑस्ट्रेलिया में 2015 क्रिकेट विश्व कप में 412 रन के साथ भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. उन्होंने टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक 137 रन के साथ दो शतक बनाए थे. कुल मिलाकर उन्होंने 20 ICC टूर्नामेंट मैचों में 65.15 की औसत से 1,238 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: टॉस हारते ही बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, आंकड़े करेंगे कोहली को परेशान
Ind vs NZ: कप्तान कोहली ने अपने फैसले से किया हैरान, 10 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा