ICC T20 World Cup: आईपीएल (IPL) खत्म हो गया है. अब क्या देखें इसकी चिंता न करें, क्योंकि अब शुरू हो चुका है क्रिक्रेट का महाकुंभ, जंहा 16 टीमें चमचमाती विश्व कप ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी. भारत (India) 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. भारतीय टीम पहले से ही वंहा मौजूद है. शुरूआत अभ्यास मैचों से होगी. T20 World Cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने टीमों को चार ग्रुप में बांटा है, जिनके बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. चलिए जानते है भारतीय टीम का विश्व कप में पूरा शेड्यूल. 


भारत के अभ्यास मैचों का शेड्यूल-


18 अक्टूबर, भारत बनाम ,इंग्लैंड पहला वॉर्म-अप मुकाबला
20 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वॉर्म-अप मैच


सुपर 12 के मुकाबले-


24 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – शाम 07:30 बजे


31 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम न्यूजीलैंड -दुबई – शाम 07:30 बजे


03 नवंबर (बुधवार) – भारत बनाम अफगानिस्तान – अबु धाबी – शाम 07:30 बजे


05 नवंबर (शुक्रवार) – भारत बनाम B1 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे


06 नवंबर (सोमवार) – भारत बनाम A2 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे


सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम


10 नवंबर: पहला सेमीफाइनल
11 नवंबर: दूसरा सेमीफाइनल
14 नवंबर: फाइनल
15 नवंबर: फाइनल के लिए रिजर्व डे


आपको  बता दें कि भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करेगा. पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान का सामना करेगी. इससे पहले भारत को दो वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं.


 


T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इन चार खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह


BCCI टीम इंडिया और NCA के लिए तलाश रही हेड कोच, बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग कोच के लिए भी मांगे आवेदन