2021 T20 World Cup: क्रिकेट के महाकुंभ यानी टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अभी टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. आठ टीमों के बीच सुपर 12 में पहुंचने की जंग चल रही है. इसमें से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 23 अक्टूबर से ट्रॉफी के लिए 12 टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं कि टूर्नामेंट में कौन-कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
1- केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल ने 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वह 2021 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राहुल के नाम 39.92 की औसत और 142.19 की स्ट्राइक रेट से 1557 रन दर्ज हैं. राहुल के नाम टी20 इंटरनेशनल में दो शतक भी हैं.
2- बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी इस मुकाम को हासिल करने के बड़ा दावेदार हैं. बाबर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, और 2016 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल के 61 मैचों में बाबर के नाम 46.89 की औसत से 2204 रन हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक लगाया है.
3- ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2021 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वैसे भी मैक्सवेल को यूएई की पिचें बहुत ज्यादा रास आती हैं. वह यहां खुलकर खेलते हैं और बड़े बड़े स्कोर बनाते हैं. 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैक्सवेल के नाम 158.93 के स्ट्राइक रेट से 1780 रन हैं.
4- क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक भी 2021 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के बड़े दावेदार हैं. डिकॉक आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मुंबई इंडियंस के खेले थे और कुछ मैचों में शानदार पारियां भी खेली थीं. ऐसे में वह टूर्नामेंट में कमाल कर सकते हैं.
5- केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भले ही आईपीएल 2021 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन 2021 टी20 विश्व कप में वह कमाल कर सकते हैं. विलियमसन की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इस लिस्ट में शामिल न करना गलत होता. वह अपनी टीम के लिए अहम मौकों पर हमेशा खड़े हुए हैं. 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में विलियमसन के नाम 31.67 की औसत से 1805 रन हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत के इन दो खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने इस एलीट लिस्ट में किया शामिल