Top 5 Pakistani Players: 2022 टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से करेगी. ऐसे में आज हम आपको इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. मोहम्मद रिजवान अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत ही इस वक्त आईसीसी टी20 बैटिंग रैकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं. वहीं उन्होंने एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ शानदार पारियां खेली थीं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिलाई थी. ऐसे में भारतीय टीम को मोहम्मद रिजवान से काफी सावधान रहना होगा.
बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान और वर्तमान समय में वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों से एक बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बड़ा खतरा बन सकते हैं. बाबर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ रिजवान के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी और एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेटों से मात दिया था. बाबर का बल्ला अगर इस बार भी भारत के खिलाफ चल जाता है तो भारतीय टीम को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान से स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में लंबे समय बाद चोट से वापसी करेंगे. शाहीन शाह अफरीदी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. शाहीन अपनी स्विंग और तेज गेंदों से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसा चुके हैं. शाहीन ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम को चोट से लौट रहे शाहीन से खासतौर पर बचकर रहना होगा.
नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर काफी चमके हैं. वह एशिया कप में भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी तेज और स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाज काफी परेशान भी हुए थे. वहीं उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में बल्ले से भी कमाल किया था. ऐसे में भारतीय टीम को इस युवा तेज गेंदबाज से खासतौर पर सावधान रहना होगा.
मोहम्मद नवाज
पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर मोहम्मद नवाज भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. उन्होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था. वह टी20 में अबतक 46 मुकाबले में 42 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं वह बल्ले से तेज पारी खेलकर पाकिस्तान टीम को फायदा पहुंचा चा सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को इस खिलाड़ी पर खास ध्यान देना होगा.
यह भी पढ़ें: