T20 World Cup: पाक के खिलाफ मैच से पहले वॉर्मअप और प्रैक्टिस मैचों में इन तीन सवालों का जवाब ढूंढना चाहेंगे रोहित शर्मा
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा इन तीन सवालों का जवाब ढूंढना चाहेंगे.
![T20 World Cup: पाक के खिलाफ मैच से पहले वॉर्मअप और प्रैक्टिस मैचों में इन तीन सवालों का जवाब ढूंढना चाहेंगे रोहित शर्मा T20 World Cup These Three Questions become headache for Rohit Sharma and Team Management T20 World Cup: पाक के खिलाफ मैच से पहले वॉर्मअप और प्रैक्टिस मैचों में इन तीन सवालों का जवाब ढूंढना चाहेंगे रोहित शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/e824b68ddc605cbb9a025836bc402b611665581150182127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी. हालांकि, इससे पहले टीम अभी एक प्रैक्टिस मैच और दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी.
पाक के खिलाफ महामुकाबले से पहले भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से प्रैक्टिस मैच और फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी. विश्व कप में अपने अभियान से पहले भारतीय टीम वॉर्मअप मैचों और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैचों में तीन सवालों का जवाब ढूंढना चाहेगी, जिसने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को परेशान कर रखा है.
बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी परेशानी बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का है. टीम के ओर से अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर किसा चुना जाएगा इसका एलान नहीं किया गया है.
हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद शमी बुमराह की जगह लेंगे. वहीं शमी की सबसे बड़ी समस्या उनकी फिटनेस रही है. शमी पहले वॉर्म अप मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि शमी ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसे में शमी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पेस के दम पर बल्लेबाजों को चौंकाते हुए उन्हें पवेलियन भेज सकते हैं. शमी को एक विकेट टेकर गेंदबाज भी माना जाता है.
अश्विन या चहल
भारतीय टीम के लिए दूसरी बड़ी समस्या रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल बने हुए हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है. हालांकि सभी टीमें वेराइटी स्पिनर के साथ उतर सकती हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन को देखते हुए अश्विन या चहल किसे टीम में रखा जाएगा और कौन वहां ज्यादा सफल हो सकता है यह बड़ा सवाल कप्तान रोहित शर्मा के लिए बना हुआ है.
पहले प्रैक्टिस मैच में चहल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किया था. पर देखना दिलचस्प होगा अगर टीम मैनेजमेंट अश्विन को मौका देती है और वह प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो टीम के लिए अश्विन और चहल दोनों में से किसी एक को मौका देना काफी मुश्किल भरा फैसला बन जाएगा.
हुड्डा का कैसे होगा इस्तेमाल
भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा का शायद जगह नहीं मिल पाए. हालांकि टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा के लिए उचित स्थान देने के लिए कोशिश कर रही है. दीपक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन बनाने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनके लिए तैयारी में जुटी हुई है. अगर कोई भी भारतीय खिलाड़ी चोटिल होता है तो दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
सौरव गांगुली बने रहना चाहते थे BCCI अध्यक्ष, लेकिन अब इस कारण छोड़ना पड़ेगा पद
T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, ड्वेन प्रिटोरियस हुए बाहर, ये खिलाड़ी टीम में शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)