T20 World Cup: टी-20 विश्वकप का रोमांच जारी है. बेशक भारतीय फैन्स को पहले मैच में बेहद निराशा हुई हो, लेकिन टीम इंडिया वापसी करेगी इसका विश्वास फैन्स को है. दरअसल पहले मैच में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था. पाकिस्तान ने भारत को पूरे 10 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि एक 'भारतीय' पाकिस्तान के बल्लेबाजों का आउट करने में कामयाब हुआ है तो आप सोचेंगे वो कैसे भला. हम सभी जानते हैं कि टीम इंडिया का एक भी गेंदबाज पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाया था, तो ये कैसे संभव है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे एक 'भारतीय' ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की है.
कैसे हुआ ये संभव
आपको बता दें कि हाल ही में टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की. इसी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोडी ने दो विकेट लिए थे. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए थे. अब आपको बता दें कि ईश सोडी 'भारतीय मूल' के हैं. वो मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. हालांकि वो न्यूजीलैंड की टीम से खेलते हैं.
दरअसल ईश सोडी का परिवार साउत ऑकलैंड में रहता है और वहीं ईश सोडी की पढ़ाई भी हुई है. बाद में वो न्यूजीलैंड टीम के लिए क्रिकेट खेलने लगे. अब तक उन्होंने 58 टी-20 मैच खेला है जिसमें कुल 75 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगा भारत की जीत का दारोमदार