ICC T20 World Cup: जब कभी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो मुकाबले से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों के बयान सबसे पहले आते हैं और उनके बयान खासा सुर्खियों में भी रहते हैं. पिछले दिनों भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अब हाल ही में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल (Umar Gul) का बयान सामने आया है. गुल ने पाकिस्तान टीम को सलाह दी है कि अगर भारत के इन 2 खिलाड़ियों की विकेट जल्दी गिरा लेते हो तो मुकाबले को आसानी से जीता जा सकता है.


उमर गुल ने बताया है कि पाकिस्तान को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट सबसे पहले लेना होगा अगर चैंपियस ट्रॉफी 2017 की जीत को फिर से दोहराना चाहते हो तो. आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी ओर कप्तान कोहली ने 85 रन बनाए थे. गुल ने कहा है कि अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाजों की सस्ते में पवेलियन भेजना होगा.


गुल ने बताया है कि भारत इस समय अच्छी स्थिति में हैं और सभी खिलाडियों ने हाल ही में आईपीएल खेला है और इस लीग ने टीम को कई खिलाड़ी भी दिए हैं. गुल ने बताया कि भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है और पाकिस्तान को रोहित और विराट को जल्दी आउट करना होगा, जिससे भारत दबाव में आ सकता है. अगर पावर प्ले में पाकिस्तान भारत के 2-3 विकेट गिरा लेता है तो पाकिस्तान मुकाबला जीत सकता है.


पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच में एक-दूसरे का सामना कर रहे थे, तब 2016 विश्व टी20 में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था. कोहली 55 रनों पर नाबाद रहे थे. भारत ने ईडन गार्डन्स पर 119 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था.


T20 World Cup 2021: अब शुरू होगी टी-20 वर्ल्ड कप में बादशाहत की जंग, जानें पूरा शेड्यूल


CSK IPL Champion 2021: क्या अगले साल भी CSK की कप्तानी करते नजर आएंगे धोनी? दिया ये जवाब