Michael Gough has been put in isolation: इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ(Michael Gough) पर टी20 विश्व कप(T20 World Cup) में बायो बबल के कथित उल्लंघन के कारण छह दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया है और वह आइसोलेशन में हैं. ‘द डेली मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार डरहम के पूर्व बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक गॉ को आईसीसी की जैव सुरक्षा समिति ने यूएई में कोरोना बायो बबल के उल्लंघन का दोषी पाया.


बिना बताये गए थे मिलने 


गॉ अपने होटल से टूर्नामेंट के बायो बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताये चले गए थे. आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से अखबार ने कहा ,‘जैव सुरक्षा सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गॉ को कोरोना जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिन आइसोलेशन में रहने को कहा है.’


गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी लेकिन उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरास्मस ने ली. अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है. छह दिन का पृथकवास पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे. 


बता दें कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार सामना करना पड़ा था. इसके साथ टीम इंडिया अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड दोनों को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम था. हार के बाद भारत की उम्मीदों को झटका लगा. उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. उसे बचे हुए तीन मुकाबले जीतने होंगे और ग्रुप की अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. 


ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह की आसान


T20 WC: हार के बाद घिरी टीम इंडिया को मिला Shoaib Akhtar का साथ, बोले- विराट ब्रिगेड के साथ अन्याय हो रहा