T20 World Cup: बुधवार देर रात टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को मेंटोर बनना सभी के लिए चौंकाने वाला रहा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के मेंटोर बनने पर प्रतिक्रिया दी है. दोनों ही खिलाड़ी धोनी के मेंटोर बनने पर बेहद खुश हैं.


क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि विराट कोहली ने धोनी को मेंटोर बनाए जाने के बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है. टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी बीसीसीआई के इस कदम की सराहना की है. आधिकारिक तौर पर हालांकि अभी तक दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक सामने आकर कुछ नहीं कहा है. 


पुराना रहा है तीनों खिलाड़ियों का साथ


धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का साथ काफी पुराना रहा है. धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. रोहित शर्मा भी उस टीम का हिस्सा थे. इसके बाद पांच टी20 वर्ल्ड कप और खेले गए जिनमें धोनी के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल रहे. अब तक खेले गए सभी 6 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं.


लेकिन 2016 में धोनी ने लिमिटिड ओवर्स से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद से तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है. धोनी हालांकि विराट कोहली की अगुवाई वाली 2019 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान थे. एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में तीनों खिलाड़ी एक साथ ड्रेसिंग रूम में होंगे. हालांकि इस बार धोनी नई भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि रोहित और विराट मैदान पर मोर्चा संभालते रहेंगे. 


T20 World Cup: वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होना अश्विन के लिए साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट, लगातार ठोंक रहे थे वापसी का दावा