अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास होने की वजह से विराट कोहली की टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर विराट कोहली टीम इंडिया को वर्ल्ड कप नहीं दिला पाते हैं तो उन्हें लिमिटिड ओवर्स की कप्तानी गंवानी पड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है ऐसी स्थिति में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आ सकती है.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. विराट कोहली हालांकि लिमिटिड ओवर्स में इतनी प्रभावी नहीं रहे हैं और उनकी अगुवाई में भारत ने अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है.
क्रिकेटएडिक्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ''टीम इंडिया के कप्तान कोहली की कप्तानी लाइन पर हो सकती है जब वह आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. कोहली कई बार जांच के दायरे में आए हैं, खासकर एक मजबूत टीम होने के बावजूद आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में उनकी विफलता के बाद इस बात की संभावना बढ़ जाती है.''
कोहली से खुश नहीं है बीसीसीआई
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों ने लिमिटिड ओवर्स में टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर विराट कोहली से बात की है. इतना ही नहीं बीसीसीआई डब्लूटीसी फाइनल में विराट कोहली के टीम चयन से खुश नहीं था. कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट परिस्थितियों में दो स्पिनरों को मौका दिया था.
बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल शामिल थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो स्पिनरों के साथ आगे बढ़ने का निर्णय बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बहुत अच्छा नहीं रहा और इसलिए, यह चर्चा हुई कि टी20 विश्व कप कोहली के लिए आखिरी मौका हो सकता है.
विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी टेस्ट कप्तान बने रहना तय है. चूंकि रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है इसलिए लिमिटिड ओवर्स की कप्तानी के लिए उनका दावा बेहद मजबूत है.
IND Vs ENG: मौजूदा सीरीज का हिस्सा नहीं होगा अगले साल खेले जाने वाला टेस्ट मैच, ईसीबी ने दी सफाई