IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में कोहली का जलवा बरकरार, लगाया चौथी बार अर्धशतक
Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने कठिन परिस्थितियों में 50 रनों की पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अपना चौथा अर्धशतक लगाया.
Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है. कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है और एक बार फिर साबित किया है कि वह नॉकआउट मैचों के स्टार क्यों कहे जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने कठिन परिस्थितियों में 50 रनों की पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अपना चौथा अर्धशतक लगाया.
टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में हर बार कोहली ने लगाया है अर्धशतक
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में पहला अर्धशतक 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी. उसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में कोहली ने 58 गेंदों में 77 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है.
वह सेमीफाइनल या फाइनल में मिलाकर सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के डैरिल मिशेल ने दो पारियों में 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, शाहिद अफरीदी और कुमार संगकारा ने भी दो-दो अर्धशतक लगाए हैं.
वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने और सर्वाधिक अर्दशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से शानदार काम किया है. कोहली ने छह मैचों में 98.67 की औसत के साथ 296 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली अब तक चार अर्धशतक लगा चुके हैं और सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें: