Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट फैन्स टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले को हर हाल में जीतने पर होगी. इस बीच विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले एक बयान दिया है. 


भारतीय कप्तान कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिये यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी.


कोहली ने कहा कि वह बड़े बड़े दावे करने में विश्वास नहीं करते. यह पूछने पर कि क्या उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच कुछ अलग लगता है. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ.’’


उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है. मुझे पता हैa कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर.’’ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें टिकट मांगने वाले कई दोस्तों को मना करना पड़ा है. उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय इन टिकटों के दाम जबर्दस्त चढे हुए हैं. मुझे इतना ही पता है. मेरे दोस्त हर तरफ से मुझसे टिकट मांग रहे हैं और मैं उन्हें ‘ना ’ कहता जा रहा हूं.’’


कोहली ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह क्रिकेट का एक मैच ही है जिसे सही भावना से खेला जाना चाहिये जो हम खेलेंगे. बाहर से या दर्शकों की नजर से माहौल अलग दिखता होगा लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है. हम सामान्य मैच की तरह ही हर मैच को लेते हैं.’’


ये भी पढ़ें:


IPL 2021 Award Winners List: IPL 2021 टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा, यहां देखें पुरस्कार विनर्स की पूरी लिस्ट


Virat Kohli on Dhoni: कोहली बोले- ड्रेसिंग रूम में आने के लिए उत्साहित हैं धोनी, बढ़ाएंगे टीम का जोश