IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली, फोटो वायरल
Virat Kohli: पर्थ में 30 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. वहीं इस मैच से पहले विराट कोहली पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मिलते हुए नजर आए.
Virat Kohli Meets Pakistani Players: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ग्रुप बी के अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं अब टीम इंडिया को अपना तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इस मैच में पहले पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात की.
इस मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज और वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें विराट कोहली पाकिस्तानी प्लेयर शाहिन अफरीदी और हारिस रउफ से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तानी प्लेयर्स से मिले विराट
टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से अगले मुकाबले के लिए टीम इंडिया पर्थ पहुंच गई है. वहीं पर्थ में ही पाकिस्तान को भी अपना अगला मुकाबला खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ के साथ मिलते हुए नजर आए. कोहली की पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मिलने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने खेली थी मैच विनिंग पारी
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने सफर का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से किया था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था और इसका नतीज मैच के अंतिम गेंद पर निकला था.
पाकिस्तान के खिलाफ इस शानदार मुकाबले में विराट कोहली ने मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने मैच के निर्णायक मोड़ पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के ओवर में दो छक्के जड़े थे. कोहली के इन छक्कों के मदद से ही भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो सकी थी. अब भारतीय टीम के क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बल्ले से धमाका करेंगे और टीम इंडिया की लय को बरकरार रखेंगे.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022: आखिरी तक पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, आने वाले दिनों में भी जमकर बरसेंगे बादल