T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट्स में निराश कर रही है. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से टीम एक भी बार आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वे सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाए थे. इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में तो पहुंची लेकिन इससे आगे नहीं जा पाई.


विराट की कप्तानी में भारत ने किया निराश


पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी हार झेली थी और इसके बाद उनके लिए चीजें एकदम से खराब होती चली गई थी. भले ही भारत ने अंतिम तीन मुकाबले जीते थे लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके थे. इसके बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 खिताब जिता चुके रोहित को इन्हीं आंकड़ों के आधार पर कप्तानी मिली थी.


रोहित की कप्तानी में भी नहीं बदली किस्मत


रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी रही और उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में लगातार क्लीन स्वीप हासिल किए. टी20 में टीम ने खेलने के अंदाज में भी एकदम से बदलाव लाया और हर बल्लेबाज को आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपनी इस रणनीति को बिल्कुल भी लागू नहीं कर पाई और लगातार भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. भले ही एक साल के अंदर भारत ने कप्तान भी बदला और टीम में भी कई बदलाव किए लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम की किस्मत नहीं बदल पाई.


यह भी पढें:


IND vs ENG 2022: टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में क्यों हार जाती है? आखिर कब थमेगा ये सिलसिला