T-20 World CUp : टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में भारत की लगातार दो जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब जीत की नाव से बाहर पैर नहीं रखना चाहते. उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में कुछ अच्छे ओवरों की अनुपस्थिति पर अफसोस जताया है. उनका कहना है कि ये अच्छे ओवर मैच का परिणाम बदल सकते थे. पोस्ट मैच सेरेमनी में विराट कोहली ने और क्या कहा, आइए जानते हैं.    


भारत ने शुक्रवार को खेले गए मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद जिंदा रखी है. अपने पिछले मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया था. हालांकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की वजह से अब टीम के आगे की किस्मत अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच परिणाम पर निर्भर है.  


टी-20 में टॉस जैसी छोटी चीजें भी रखती हैं मायने


स्कॉटलैंड को हराने के बाद हुए पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कोहली ने कहा कि आज का हमारा प्रदर्शन काफी डोमिनेटिंग था. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे थे. आज के मैच पर मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि हम जानते हैं कि हम कैसे खेल सकते हैं. टी-20 क्रिकेट में टॉस और कंडीशन जैसी छोटी चीजें काफी मायने रखती हैं. अब हम अपने मोजो में आकर काफी खुश हैं. हालांकि कोहली ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डोमिनेटिंग गेम न खेल पाने पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि हमने इस तथ्य को तोड़ा है कि हम उन दोनों खराब मैच से बाहर नहीं आ सकते. उन दोनों मैच में 2 अच्छे ओवर से अंतर हो सकता था. मुझे खुशी है कि टीम में अब हर अपनी लय में आ रहा है.


स्कॉटलैंड को 100 से 120 रन के बीच समेटने की थी तैयारी


भारतीय कप्तान ने कहा कि हम लोग स्कॉटलैंड को 100 से 120 तक में समेटना चाहते थे. पर हमने उन्हें उस टोटल पर रोक दिया, जिसने हमें आक्रमक खेलने का मौका दिया. हमने 8-10 ओवर में मैच खत्म करने का टारगेट रखा था. हम 6 या 7 की औसत से रन चेज नहीं करना चाहते थे. कोहली ने कहा कि अगर आप हमारे प्रैक्टिस मैच को देखेंगे तो उसमें भी हमारे बल्लेबाजों ने इसी अंदाज में आक्रमक खेल दिखाया था. इस तरह के फॉर्मेट में 2 ओवर पूरे मैच व टूर्नामेंट में अंतर पैदा कर सकता है.


ये भी पढ़ें


T-20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड को रौंदकर टीम इंडिया ने कुछ इस तरह मनाया जीत और Virat Kohli के बर्थडे का जश्न


T-20 WC Semifinal: अब दूसरी टीम की जीत से तय होगा इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता