ICC T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat kohli) ने माना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना बेहद कठिन डिसीजन था. उन्होंने शनिवार को बताया कि यूएई (UAE) की कंडीशन और वंहा की धीमी पिचों पर गेंदबाजी में स्पीड के कारण राहुल चाहर (Rahul Chahar) को चुना गया है.
घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले राहुल चाहर ने इस सीज़न में मुंबई इंडियस (MI) के लिए 11 मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं, लेकिन आईपीएल के दूसरे फेज के सभी मैचों में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. वहीं चहल ने 15 मुकाबलों में 18 विकेट लिए और हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद उन्होंने आरसीबी (RCB) के लिये सर्वाधिक विकेट चटकाये.
कोहली ने वर्ल्ड कप से पहले कहा है कि यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण फैसला था, लेकिन हमने राहुल को इसलिए चुना क्योंकि पिछले समय में देखा जाए तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि चाहर के प्रदर्शन के बारे में चयन समिति की बैठक में बात की गई थी.
कोहली ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का बचाव करते हुए कहा 'उसकी इकॉनामी रेट बेहद अच्छी है. दबाव के स्थिति में अनुभव काफी काम आता है. आईपीएल के हमारे आखिरी मैच में देखा कि भुवी ने किस तरीके से एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के खिलाफ गेंदबाजी की जो दुनिया में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक दो या तीन फिनिशर्स में से हैं.'
आपको बता दें कि विश्व कप में भारत अपने अभियान की शूरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रहा है. दोनों टीमों का मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिक्रेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
BCCI टीम इंडिया और NCA के लिए तलाश रही हेड कोच, बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग कोच के लिए भी मांगे आवेदन