Virender Sehwag on burning firecrackers: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में भारत को रविवार को पाकिस्तान से करारी शिकस्त मिली. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की इस एकतरफा जीत के बाद कुछ इलाकों में आतिशबाजी की गई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है.
सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि आखिरकार भारत में जब पटाखे पर रोक लगी है तो ये कहां से आ गए. सहवाग ने लिखा, 'दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे थे. अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे, तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है. पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो शेयर हो रहे हैं जिसमें भारत में लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे हैं. कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें आतिशबाजी की जा रही है.
पाकिस्तान से हार के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स की हुई पिटाई
भारत की हार के बाद पंजाब के संगरूर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में कुछ कश्मीरी छात्र निशाने पर आ गए. पुलिस ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों ने कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ हाथापाई की पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मैच के बाद नारेबाजी की गई. इसके बाद कुछ छात्रों के बीच हाथापाई हुई. कश्मीर के कुछ छात्र और उत्तर प्रदेश-बिहार के अन्य छात्र संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपने-अपने कमरों में मैच देख रहे थे. मैच में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच कहासुनी भी हुई.
ये भी पढ़ें-
Ind vs Pak: भारत पर जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी, Imran Khan ने दिया ये बयान
T20 WC: PAK पत्रकार ने कोहली से रोहित पर पूछा सवाल, भारतीय कप्तान ने दिया ये जवाब, Video