T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगी IPL विजेता से आधी राशि, जानिए कितनी है प्राइज मनी
T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को आईपीएल विजेता से करीब आधी प्राइज़ मनी दी जाएगी. आइए जानते हैं क्या है दोनों की प्राइज़ मनी.
T20 WC Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को लेकर चारो तरफ चर्चा हो रही है. 16 अक्टबूर से शुरु होने वाले इस आईसीसी इवेंट को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. मौजूदा टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में बाज़ी मारी थी. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर ही खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया एक फिर अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी. इस बार टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज़ मनी दी जाएगी, इस बारे में खुलासा कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि आईपीएल (IPL) चैंपियन और टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम की प्राइज़ मनी में कितना अंतर होगा.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगा इतनी रकम
इस बार के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) विजेता को 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13.05 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा रनरअप टीम को 800,000 डॉलर (लगभग 6.52 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुल प्राइज़ मनी 5.6 मिलियन डॉलर (45.68 करोड़ रुपए) रखी गई है.
वहीं, आईपीएल (IPL) विजेता की बात करें तो पिछली बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की रकम दी गई थी. ये रकम टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलने वाली रकम से करीब 7 करोड़ रुपए ज्यादा है. वहीं, टी20 विश्व कप की रनअप टीम को प्राइज़ मनी तौर पर करीब 6.52 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. टी20 विश्व की रनरअप टीम को भी आईपीएल रनरअप टीम से करीब 7 करोड़ रुपए कम दिए जाएंगे.
टी20 विश्व कप में बाकी टीमों को मिलने वाली प्राइज़ मनी
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को करीब 3.26 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, आईपीएल के क्वालिफायर और एलिमिनेटर में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए दिए गए थे.
सुपर-12 में से कुल आठ टीमें बाहर होंगी. सुपर-12 से बाहर होने वाली सभी टीमों को 70,000 डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपए) दिए जाएंगे. इसमें प्राइज़ मनी के कुल करीब 4.55 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
बता दें कि सुपर-12 में कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इनमें प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपए) दिए जाएंगे. इसमें प्राइज़ मनी का कुल 3.90 करोड़ रुपए खर्च होगा.
सुपर-12 से पहले क्वालिफायर मैच खेले जाएंगे. इन मुकाबलों में नामीबिया, नीदरलैंड, यूएई, श्रीलंका, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और ज़िम्बाब्वे कुल आठ टीमें शामिल होंगी, जिसमें चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. इनमें से बाहर होने वाली चार टीमों को 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपए) दिए जाएंगे. वहीं, पहले राउंड में जीतने वाली टीमों को भी 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपए) दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा से जुड़ी हर वो बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे