Waqar Younis Apologized: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस(Waqar Younis) ने टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने को मैच का सबसे अच्छा लम्हा बताया था. इस बयान पर वकार का उनके देश में ही विरोध शुरू हो गया था. विवाद बढ़ता देख उन्होंने अब माफी मांग ली है.
वकार यूनुस ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर यह बात बोल दी थी. वह इसके लिए माफी मांगते हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल पर डीबेट के दौरान यह बात कही थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने वकार यूनुस के बयान की कड़ी आलोचना की थी. वकार ने अपने माफी वाले ट्वीट में लिखा कि आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी. मैंने ऐसा कुछ कहा, जो मेरा कहने का मतलब नहीं था, जिससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मेरा ऐसा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में गलती हो गई. खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ता है.
अपने देश में ही घिर गए थे वकार
वकार यूनुस अपने बयान के बाद अपने देश में ही घिर गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने कहा कि जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ. मैं अपने अनुभव से बता सकता हूं कि एक आदमी जो अपने देश की भाषाओं और शहरों के बारे में नस्लवादी है, वह आसानी से धार्मिक मतभेदों के बारे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी कर सकता है.
वकार के इस कमेंट को लेकर भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा था कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वकार इसके लिए माफी मांगेंगे, हमें क्रिकेट जगत को जोड़ना है, ना कि धर्म के आधार पर इसको बांटना है.
ये भी पढ़ें-
Shoaib Akhtar ने दिया PTV स्पोर्ट्स से इस्तीफा, टीवी कार्यक्रम छोड़ बोले- बाहर निकलने को कहा गया