Wasim Akram on Virat Kohli and Ravi Shastri: टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में भारतीय टीम अपना 5वां मुकाबला आज नामीबिया के खिलाफ दुबई स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैच के साथ ही दोनों टीमों का सफर आज इस टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही खत्म हो गई हैं. हालांकि नामीबिया को हराकर विराट कोहली(Virat Kohli) इस मेगा इवेंट से विदाई लेना चाहेंगे. तो वहीं बेहतर फॉर्म में चल रही गेरहार्ड इरासमस के नेतृत्व में नामीबिया भी जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी.


हालांकि इन दोनों टीमों के जीत हार से टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लेकिन भारतीय टीम के लिए यह मैच इसलिए खास होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट में कप्तान और कोच के तौर पर आज विराट कोहली और रवि शास्त्री के कार्यकाल खत्म हो जाएगा. और सिर्फ इतना ही नहीं, जहां कोहली कप्तान के तौर पर ये आखिरी टी20 मैच होगा तो वहीं भारतीय कोच रवि शास्त्री भी अपना पद छोड़ रहे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गज इस मुकाबले को खास बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे. हालंकि, भारत ने दोनों के कार्यकाल में आईसीसी का एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया, इस बात का मलाल ज़रूर रहेगा.  


दोनों की इस विदाई से क्रिकेट प्रेमियों में एक तरफ थोड़ी उदासी है वहीं दूसरी ओर प्रशंसक उनकी विदाई अच्छी देखने की उम्मीद कर रहे हैं. इसी पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरन ने Koo पर भावनात्मक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा, नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए दांव पर कुछ नहीं है. फिर भी कुछ चीजें देखने वाली होंगी. मैं टी20  क्रिकेट में विराट को आखिरी बार कप्‍तानी करते देखना चाहता हूं.






 


उन्होंने आगे लिखा कि रोहित-राहुल की धमाकेदार बल्‍लेबाजी और बुमराह, शमी, अश्विन व जडेजा को विकेट लेते देखना चाहता हूं. मैं अपने दोस्‍त रवि शास्‍त्री की बतौर कोच परफेक्‍ट विदाई देखना चाहता हूं. तुम्‍हारे कार्यकाल के लिए बधाई दोस्‍त. 


ये भी पढ़ें- Hardik Pandya को लेकर BCCI नाराज, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हो सकती है टीम से छुट्टी


Syed Mushtaq Ali Tournament: रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने मुंबई को एक रन से दी मात, काम ना आई रहाणे की फिफ्टी