T20 WC: लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बदलाव, इस दिग्गज ऑलराउंडर की हुई एंट्री, आईपीएल 2021 में मचाया था धमाल
2021 टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय के चोटिल होने के बाद टीम में पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को शामिल किया गया है.
![T20 WC: लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बदलाव, इस दिग्गज ऑलराउंडर की हुई एंट्री, आईपीएल 2021 में मचाया था धमाल t20 world cup west indies included jason holder in place of injured Obed McCoy T20 WC: लगातार दो हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बदलाव, इस दिग्गज ऑलराउंडर की हुई एंट्री, आईपीएल 2021 में मचाया था धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/7605f97ecac5ac0acaeb7dda94b9a392_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jason Holder Included West Indies Squad: 2016 टी20 विश्व कप की विजेता वेस्टइंडीज का 2021 टी20 विश्व कप में बुरा हाल है. दो बार की चैंपियन टीम अभी तक इस विश्व कप में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. उसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उसे हार मिली. इस बीच बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव हुआ है. दरअसल, तेज़ गेंदबाज़ ओबेड मैककॉय के चोटिल होने के बाद टीम में पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को शामिल किया गया है. आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने होल्डर को मैककॉय की जगह टीम में लेने की अनुमति दी है.
टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम सुपर 12 में अपने दो मैच हार चुकी है. वहीं, पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैककॉय को पैर की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनको पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. होल्डर, जो टीम के साथ यात्रा करने के लिए रिजर्व में रखे गए हैं, वह गुरुवार को टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे और शुक्रवार को होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए चयनित होंगे.
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मचाया था धमाल
जेसन होल्डर ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट के आठ मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्ले से 85 रन भी बनाए थे. बल्लेबाज़ी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 47 रन रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)