T20 World Cup: स्कॉटलैंड से टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानिए कहां और कब देख सकते हैं मैच
T20 World Cup: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दो मुकाबले बाकी हैं. एक मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ तो दूसरा मुकाबला नामीबिया से है.
![T20 World Cup: स्कॉटलैंड से टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानिए कहां और कब देख सकते हैं मैच T20 World Cup: When and where to watch India vs Scotland match live telecast live streaming T20 World Cup: स्कॉटलैंड से टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानिए कहां और कब देख सकते हैं मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/00572cc3aaf8b0471b492c873b9f10ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए टीम इंडिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार रहेगी. अफगानिस्तान पर 66 रन से जीत दर्ज करने के बाद स्कॉटलैंड पर भी टीम इंडिया की आसान जीत की उम्मीद की जा सकती है. यहां पढ़ें टीम इंडिया का अगला मैच कब और कहां देखें..
1. टीम इंडिया का अगला मुकाबला कब है?
टीम इंडिया और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला 5 नवंबर की शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. हालांकि टॉस का समय 7 बजे रहेगा.
2. इंडिया-स्कॉटलैंड मुकाबला कहां होगा?
यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
3. इंडिया-स्कॉटलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही दूरदर्शन पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
4. इंडिया-स्कॉटलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजन+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
5. दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
अफगानिस्तान पर बड़े अंतर से जीत के बाद भारतीय टीम में फेरबदल होने की संभावना नहीं है. वहीं स्कॉटलैंड भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उतारी गई प्लेइंग इलेवन को ही फिर से मौका दे सकता है. इसका बड़ा कारण यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड महज 16 रन से हारा था.
टीम इंडिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
स्कॉटलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)