T20 World Cup 2021: अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी टीम इंडिया बुधवार (3 नवंबर) शाम 7.30 बजे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. भारत की नजर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर होगी ताकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट कम हो सके और भारत अपने रन रेट में सुधार ला सके. हालांकि अफगान खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखकर यह इतना आसान नहीं लगता. 8 पॉइंट्स में समझिए यह मैच बराबरी की टक्कर वाला क्यों होने जा रहा है..
1. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दमदार खेल दिखाया है. ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मुकाबलों में उसने बड़ी जीत दर्ज की है. अफगान टीम ने स्कॉटलैंड को जहां 130 रन से हराया तो वहीं नामीबिया को 62 रन से मात दी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह जीत के नजदीक थी, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ के एक ओवर में 5 छक्कों ने उससे जीत छीन ली. हाल फिलहाल ग्रुप-2 में अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. उसका नेट रन रेट भी +3.1 है.
2. अफगानिस्तान की तुलना में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान से 10 विकेट की हार और न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हारने के बाद टीम लगभग बाहर होने की कगार पर है. टीम इंडिया का नेट रन रेट -1.6 है. न बल्लेबाज रन बना पा रहे हैं और न ही गेंदबाजों के हाथ विकेट लग रहे हैं.
3. पिछले मुकाबलों को देखें तो अफगान खिलाड़ी जोश से लबरेज दिखाई दे रहे हैं जबकि भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है. 2 हारों के बाद टीम इंडिया का मनोबल भी गिरा हुआ है, जिसका फायदा उठाने में अफगान खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ेंग.
4. इस वर्ल्ड कप के 17 सुपर-12 मुकाबलों में से 4 ही बार ऐसा हुआ है जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इसमें 2 जीत अफगानिस्तान के नाम है.
5. साल 2016 से कोई भी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 160 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है. यानी टॉस जीतकर अगर कैप्टन विराट अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का भी न्यौता दे देते हैं तो भारतीय गेंदबाजों को अफगान बल्लेबाजों को 150 रन तक ही सीमित रखना होगा.
6. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक महज 2 टी-20 मुकाबले हुए हैं. पहला मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में हुआ था, जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी. दूसरा मुकाबला भी वर्ल्ड कप में ही हुआ था, जिसमें भारत को 23 रन से जीत मिली थी. यानी मुकाबला रोचक रहा.
7. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भारत के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं. उन्होंने अब तक तीन मुकाबलों में महज 7 की औसत से रन देकर 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. तेज गेंदबाज हामिद हसन, नवीन उल हक और गुलबदीन भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं.
8. भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बड़े अंतर से जीत की जरूरत है और ऐसे में टीम मैनजमेंट जोखिम भरे फैसले ले सकता है. अफगानी खिलाड़ी इन्हीं मौकों को भूनाने की कोशिश में रह सकते हैं.
बहरहाल, कागजों पर तो टीम इंडिया भारी है लेकिन हालिया प्रदर्शन के आधार पर अफगानी खिलाड़ी भी कमजोर नहीं है. ऐसे में बुधवार शाम को होने वाला यह मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है.
IPL Record : 20 से कम गेंदों में 2-2 बार अर्धशतक लगा चुके हैं ये तीन खिलाड़ी