T20 World Cup Winner List: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. इस वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल की जंग के साथ ही अभी से इस विश्व कप की फाइनल की चर्चा भी शुरू हो गई. ऐसे आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में हुए सभी फाइनल और चैंपियन टीमों के बारे में बताएंगे.


2007 में भारत बना चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में भारत चैंपियन बना था. भारतीय टीम ने इस साल फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था.


2009 में पाकिस्तान ने जीता खिताब
2007 में फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान टीम ने साल 2009 के फाइनल में कोई गलती नहीं की और उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.


2010 में इंग्लैंड ने मारी बाजी
साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने पहली बार खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह इतिहास रचा था.


2012 में चैंपियन बनी वेस्टइंडीज
साल 2012 में वेस्टइंडीज ने कमाल का खेल दिखाया. इस साल वेस्टइंडीज ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब जीता था. वेस्टइंडीज ने इस पूरे वर्ल्ड कप में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.


2014 में श्रीलंका बनी चैंपियन
साल 2014 में श्रीलंका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी. उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.


2016 में फिर वेस्टइंडीज बनी चैंपियन
2016 में दूसरी बार वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई. उन्होंने इस साल फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी. टी20 वर्ल्ड कप का यह फाइनल काफी रोमांचक माना जाता है. इस मैच के अंतिम तीन गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट ने तीन छक्के जड़ टीम को चैंपियन बनाया था.


2021 में ऑस्ट्रेलिया पहली बार बनी चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब हुई. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था और यह खिताब अपने नाम किया था.    


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Auction: कोच्चि में 23 दिसंबर को हो सकता है IPL 2023 का ऑक्शन, वर्ल्ड कप के बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट


PAK vs NZ: शादाब खान ने डायरेक्ट हिट से कीवी बल्लेबाज को भेजा पवेलियन, फील्डिंग का वीडियो हो रहा वायरल