CT2017: IND-SA के अहम मुकाबले से पहले नेट्स में कड़ी मेहनत करते दिखे आर अश्विन
नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी. जिन गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, उन्हीं के खराब खेल के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा.
श्रीलंका के खिलाफ लगभग सभी गेंदबाजों ने खराब खेल दिखाया, जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि अगले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की वापसी हो सकती है.
अब इस बात की उम्मीद काफी बढ़ गई है कि अश्विन अगले अहम मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अश्विन को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया है.
आमतौर पर अश्विन हमेशा ही टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं, लेकिन पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 से बाहर रहने के कारण अब अश्विन नेट्स में कड़ी मेहनत के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.
ओवल के मैदान पर अश्विन को जान लगाकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने अन्य सभी गेंदबाजों से कहीं ज्यादा गेंदबाजी की और खास बात यह है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान अश्विन कुछ अलग करने की कोशिश करते हुए भी नजर आएं.
अश्विन ने लंदन से रवाना होते वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी खास चीज का वादा किया था. तो क्या जिस स्पेशल चीज के बारे में अश्विन बात कर रहे थे वो उनकी नई बॉलिंग ट्रिक है?
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अश्विन की वो स्पेशल ट्रिक हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिलेगी? सवाल ये भी उठ रहा है कि ‘दूसरा’ के स्पेशलिस्ट गेंदबाज अश्विन अब क्या ‘तीसरा’ लेकर आने वाले हैं?
खैर, ये सारे कयास तभी पूरे हो सकते हैं, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में आर अश्विन को शामिल किया जाए.