T20I Rankings: T20 क्रिकेट में फिलहाल स्पिनर्स धमाल मचा रहे हैं. गेंदबाजों की ताजा टी20 रैंकिंग में टॉप-3 में सभी गेंदबाज स्पिनर्स हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) शुरुआती तीन स्थानों पर काबिज हैं. यहां नंबर-1 पायदान के लिए राशिद और वानिंदु के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई दे रही है.
राशिद और वानिंदु के बीच महज 3 अंक का फासला
राशिद खान 700 अंक के साथ टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. यहां वानिंदु हसरंगा (697) महज 3 अंक से राशिद से पीछे हैं. वानिंदु ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार प्रदर्शन के दम पर तीन स्थानों की छलांग लगाई है. फिलहाल वानिंदु इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं. यहां तबरेज शम्सी को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह तीसरे पायदान (694) पर पहुंच गए हैं.
टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं
ताजा रैंकिंग में टॉप-10 में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं है. भुवनेश्वर कुमार 649 अंक के साथ 11वें पायदान पर हैं. यहां टॉप-10 में शुरुआती तीन स्थानों के बाद चौथे क्रम पर जोश हेजलवुड (692) और पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (687) मौजूद हैं. इनके बाद सेम करन (665), एडम जम्पा (662), एनरिक नॉर्खिया (655), महीष तीक्षणा (653) और मिचेल सेंटनर (651) मौजूद हैं.
टॉप-10 ऑलराउंडर में शाकिब नंबर-1 पर बरकरार
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (255) ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. यहां उन्हें अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (244) से जोरदार टक्कर मिल रही है. भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (182) यहां तीसरे पायदान पर हैं. मोईन अली (175) और नामीबिया के जेजे स्मिट (174) भी टॉप-5 में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े