बेंगलुरू: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे और टी-20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी मे किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. पहले चरण में उनकी बोली लगी थी लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला. दूसरे चरण में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई. 



 



ताहिर के अभी तक न बिकने पर भारतीय टीम के पूर्व सालमी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि, "इमरान ताहिर का न बिकना दिन की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर है. यह कैसे हुआ समझ में नहीं आ रहा."



 



ताहिर ही इकलौता बड़ा नाम नहीं हैं जिनमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. भारतीय टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा, ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. 



 



इस सूची में बिग बैश लीग (बीबीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के इश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, कोलिन मुनरो, जेम्स निशाम, दक्षिण अफ्रीका के व्यान पारनेल और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयर्सटो भी शामिल हैं. बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और शब्बरी रहमान को भी किसी ने नहीं खरीदा. 



 



हाल ही में सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र को फाइनल में जीत दिलाने वाले युवा विराट सिंह को भी कोई खरीददार नहीं मिला है.