ICC Men's Player T20 Rankings: आईसीसी ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्षर पटेल को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने लंबी छलांग लगाई है. अक्षर बॉलर्स की टी20 रैंकिंग के टॉप 5 में पहुंच गए हैं. रवि बिश्नोई को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में सुपर ओवर में घातक बॉलिंग की थी. हालांकि फिर भी वे नीचे खिसक गए हैं.


अक्षर पटेल भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने दो मैचों में 4 विकेट झटके थे. अक्षर ने शानदार प्रदर्शन की वजह से टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. अक्षर को 12 स्थानों का फायदा हुआ है. वे पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में आदिल रशीद टॉप पर हैं. वहीं वेस्टइंडीज के बॉलर अकील हुसैन दूसरे नंबर पर हैं. वानिंदु हसरंगा को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 


टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने हाल ही में सुपर ओवर में घातक बॉलिंग की थी. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला गया. टीम इंडिया ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया. इस मैच में दो सुपर ओवर हुए. पहला टाई हो गया था. इसके बाद दूसरा हुआ. इसमें भारत ने बिश्नोई को बॉलिंग सौंपी. उन्होंने तीन गेंदों में महज 1 रन देकर 2 विकेट लिए. बिश्नोई को फिर भी बॉलिंग रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वे छठे नंबर पर खिसक गए हैं. उन्हें 4 स्थानों का नुकसान हुआ है.


बता दें कि अक्षर ने भारत के लिए अभी तक 52 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 49 विकेट झटके हैं. वे इस फॉर्मेट में 361 रन भी बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Ranking: यशस्वी ने टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में बनाई जगह, शानदार प्रदर्शन का मिला खास तोहफा