क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए टी20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी. इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला मैच 05 अगस्त, 2004 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. टी20 क्रिकेट की अपार सफलता को देखते हुए 2007 में वनडे विश्व कप की तरह पहली बार टी20 विश्व कप का भी आयोजन हुआ. इसके बाद से ही फैंस इस फॉर्मेट को सबसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं. आज हम आपको बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल के असली किंग कौन हैं.


टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में सर्वाधिक स्कोर


टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच के नाम है. फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदो में 172 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस मैच में उनके बल्ले से 10 छक्के और 16 चौके निकले थे.


इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का नाम है. वह 2019 में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 162 रनों की पारी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 62 गेंदो का सामना किया था. वहीं आरोन फिंच 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी भी खेल चुके हैं.


गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में दो बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले आरोन फिंच दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं. इस फॉर्मेट में अब तक सिर्फ तीन बार ही किसी बल्लेबाज ने 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है. इस फॉर्मेट के 82 मैचों में किंग कोहली 50.80 की औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से 2794 रन बना चुके हैं. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है.


वहीं इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित के नाम इस फॉर्मेटे में 2773 रन हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं.


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अबतक नहीं भूले पिछली हार, भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत