Suryakumar Yadav's Flop Show: भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. सूर्या लंबे वक़्त से टी20 रैंकिंग में टॉप पर मौजूद हैं, लेकिन दूसरी ओर वनडे में उनका फॉर्म उतना ही खराब चल रह है. सूर्या वनडे में लगातार फ्लॉप होते दिख रहे हैं. पिछली 10 वनडे पारियों में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इन पारियों में दो बार वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं. इन 10 पारियों में उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है.
ऐसे हैं पिछली 10 पारियों के आंकड़े
पिछली 10 वनडे पारियों में सूर्यकुमार यादव का हाई स्कोर 34* रनों का रहा है. इन 10 पारियों में सूर्या 7 बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं, इसमें दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटना शामिल है.
- वेस्टइंडीज़ के खिलाफ- 09 रन.
- वेस्टइंडीज़ के खिलाफ- 08 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 04 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 34* रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 6 रन.
- श्रीलंका के खिलाफ- 4 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 31 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ- 14 रन.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 0 रन.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 0 रन.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
सूर्या ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के ज़रिए किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट, 22 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अब तक अपने इकलौते टेस्ट में उन्होंने 8 रन बनाए हैं.
वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उनके बल्ले से 25.47 की औसत से 433 रन निकले हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 46.52 की औसत और 175.76 के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. गौरलतब है कि वनडे में लगातार खराब फॉर्म उनके लिए मुसीबत बन सकती है.
ये भी पढ़ें...