Aaron Finch on His Batting Form: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों शिकस्त दी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इस मैच में फिंच की इस पारी के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. वहीं फिंच ने अपनी इस पारी के बाद अपने फॉर्म और बैटिंग प्रेशर को लेकर बड़ा बयान दिया है.


मैं बिल्कुल दवाब महसूस नहीं कर रहा
आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि ‘यह आसान विकेट नहीं था. हमने जितना सोचा था यह उससे भी स्लो था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. यहां अपने रिदम में आना मुश्किल था’.


वहीं बैटिंग प्रेशर के ऊपर बयान देते हुए फिंच ने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी तरह का दवाब महसूस नहीं कर रहा था. चेंज रूम और स्टाफ रूम से मिला समर्थन काफी शानदार था. टी20 एक हाई रिस्क गेम है. कभी-कभी यह आपके ओर आता है और कभी-कभी नहीं. यह आसान नहीं होता है कि आप विकेट पर जाए और शुरूआत से बॉलिंग पर अटैक करें’.


मैच के दौरान चोटिल हुए फिंच
वहीं मैच के दौरान लगी चोट को लेकर फिंच ने कहा कि ‘उम्मीद यही है कि सुपर-12 के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मैं फिट हो जाउंगा. फिंच ने कहा कि मेरा शरीर थोड़ा सा अकड़ गया था. फिलहाल इस वक्त मैं ठीक महसूस कर रहा हूं पर इस तरह की इंजरी में रात के बाद दिक्कतें होती है. देखते हैं यह कैसा रहता है मैं कल स्कैन के लिए जाउंगा’.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को ब्रिसबेन में खेले गए मैच में 42 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम के लिए आरोन फिंच ने अर्धशतक जड़ा. जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 2-2 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए एडिलेड पहुंच टीम इंडिया, वीडियो में देखें कार्तिक का रिएक्शन


IND vs BAN: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला पूर्व कीवी कप्तान का समर्थन, कही यह बड़ी बात