T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद आखिर क्यों कोहली से मायूस हैं पाकिस्तानी फैंस, जानिए यहां
Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तानी फैंस काफी मायूस नजर आए. दरअसल, इसका कारण कोहली का मार्करम का आसान कैच छोड़ना रहा.
![T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद आखिर क्यों कोहली से मायूस हैं पाकिस्तानी फैंस, जानिए यहां T20WC 2022 IND vs SA Pakistani Fans are Sad from Virat Kohli after match against South Africa know why T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद आखिर क्यों कोहली से मायूस हैं पाकिस्तानी फैंस, जानिए यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/4da611f1f18201ad15d9bf254bca02441667210868634127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Fans Sad From Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला. वहीं टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से काफी मायूस हैं.
दरअसल, कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं कर सकें और सस्ते में आउट हो गए. वहीं फील्डिंग के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण मौके पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम का आसान सा कैच छोड़ दिया. उनके इस कैच के बाद मार्करम ने मिलर के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. भारतीय टीम के इस हार के बाद पाकिस्तान की राह भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए लगभग नामुमकिन हो गई है.
कोहली से मायूस हैं पाकिस्तानी फैंस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने एडन मार्करम का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद अफ्रीकी टीम यह मैच जीत गई. वहीं भारत के इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस कोहली से काफी मायूस नजर आए. दरअसल, पाकिस्तान को भारत की हार के बाद बड़ा झटका लगा है. अब पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई है.
इस मुकाबले में कोहली के आसान कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर मायूस होकर कोहली पर निशाना साधा. कई फैंस ने लिखा कि ‘विराट कोहली पिछले हफ्ते का हीरो, पर इस हफ्ते का क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘विराट कोहली भाई पाकिस्तान को निकालने का प्लान है क्या. इतना आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया’. इतना ही नहीं एक यूजन ने लिखा कि ‘पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए कोहली ने मास्टरस्ट्रोक खेला है’. गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले विराट कोहली ने मैच के महत्वपूर्ण मौके पर एडन मार्करम का आसान सा कैच छोड़ दिया था. इस कैच के छूटने के बाद मार्करम ने अर्धशतक जड़ दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)