Richie Berrington Stunning Catch: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में कल खेले गए ग्रुप बी (Group B) के मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 17 रनों से मात दी. अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में रिची बैरिंगटन (Richie Berrington) ने कमाल का प्रदर्शन किया और स्कॉटलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम के लिए बैरिंगटन ने 49 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि इस विध्वंसक पारी से ज्यादा चर्चा फील्डिंग में बैरिंगटन के कमाल की हो रही है. PNG की पारी के दौरान पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे बैरिंगटन ने एक हाथ से ऐसा शानदार कैच लिया कि ICC भी उनका कायल हो गया. ICC ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हेंडल पर इस कैच का वीडियो शेयर किया और बैरिंगटन के इस कैच को फील्डिंग की मास्टरक्लास बताया. 


स्कॉटलैंड के गेंदबाज जोश डेवी (Josh Davey) की गेंद पर PNG के बल्लेबाज साइमन अताई (Simon Atai) ने पॉइंट के क्षेत्र में करारा शॉट लगाया. शॉट इतना तेज था कि हर किसी को लगा कि गेंद फील्डर को छकाते हुए बाउंड्री का रुख कर जाएगी. हालांकि पॉइंट पर खड़े रिची बैरिंगटन को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में एक हाथ से ये कैच लपक लिया. ICC ने भी इस शानदार कैच का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "रिची बैरिंगटन शायद आज केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित करने के बाद भी संतुष्ट नहीं हुए. इसलिए उन्होंने हमें फील्डिंग की भी मास्टरक्लास देने का फैसला किया." आप भी यहां पर इस कैच का वीडियो देख सकते हैं.



स्कॉटलैंड ने हासिल की दूसरी जीत


कल के मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रिची बैरिंगटन के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए PNG की टीम 148 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए जोश डेवी ने 3.3 ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और Super 12 में एंट्री के लिए वो सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है.  


यह भी पढ़ें 


T20 World Cup 2021: इन तीन खिलाड़ियों ने हाल में किया है दमदार प्रदर्शन, वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह पाने के थे हकदार


T20 World Cup 2021: सभी T20 World Cup का हिस्सा रहे हैं ये 6 खिलाड़ी, Team India के स्टार ओपनर का नाम भी शामिल