Tabraiz Shamsi On Usman Khawaja vs ICC: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तबरेज़ शम्सी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के समर्थन में उतर गए हैं. इसके अलावा तबरेज़ शम्सी ने आईसीसी पर दिखावे के लिए 'दोहरे मानदंड' का आरोप लगाया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा अपने बैट और जूतों पर 'मानवाधिकार' संबंधित मैसेज के साथ खेलना चाहते थे, लेकिन आईसीसी ने आपत्ति जताई. बहरहाल, आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा को फटकार लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आलोचना की.
उस्मान ख्वाजा की गलती क्या है? दोहरे मापदंड क्यों??
सोशल मीडिया पर तबरेज़ शम्सी ने जूतों का फोटो शेयर किया है. साथ ही लिखा है- मैं चाहूंगा कि आईसीसी बताएं कि वास्तव में उस्मान ख्वाजा की गलती क्या है? दोहरे मापदंड क्यों?? तबरेज़ शम्सी ने अपने पोस्ट में उस्मान ख्वाजा और आईसीसी को टैग किया है.
आईसीसी और उस्मान ख्वाजा... क्या है पूरा माजरा?
बताते चलें कि उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में गाजा के समर्थन वाले जूते पहनकर खेलना चाहते थे, लेकिन आईसीसी ने रोक दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे. फिर पोस्ट के जरिए उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी पर भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा- आजादी इंसान का अधिकार है, सबकी जिंदगी बराबर है. दरअसल, उस्मान ख्वाजा ने दोहरे मापदंड के लिए आईसीसी को आड़े हाथों लिया. वहीं, इस बाबत आईसीसी के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान जो किया, वह नियमों के खिलाफ था. इसके लिए उस्मान ख्वाजा को आईसीसी की अनुमति नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-