दक्षिण अफ्रीका ने कल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में भारत को 9 विकेट से मात देकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवा दिया. इस दौरान अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन 79 रनों की पारी खेली. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.

विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने जहां बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी अपने सेलिब्रेशन वाले अंदाज से सबका दिल जीता. उन्होंने शिखर धवन का विकेट चटकाया.

टीम के खिलाड़ी रासी वान डेर डुसेन ने शम्सी के विकेट लेने के बाद खुशी मानने के लिए जूते कान में लगाने के कारण खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि शम्सी विकेट लेने के बाद इमरान ताहिर को फोन करते हैं. डुसेन ने इस पर कहा “शम्सी हमेशा इम्मी (इमरान ताहिर) को फोन करते हैं. इम्मी उनके आदर्शों में एक हैं और वे एक साथ बहुत खेल चुके हैं. इसलिए शम्सी के लिए हमारे लिए इम्मी की तरह धवन का एक बड़ा विकेट लेना एक अच्छा पल था.”

भारत को 20 ओवरों में 134 रनों पर रोकने पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 16.5 ओवरों में भी टारगेट को चेस कर लिया. इस दौरान कप्तान डी कॉक ने 79 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे.