कैरेबियन दिग्गज शिवनारायन चंद्रपॉल के बेटे टैगनारायन ने ऑस्ट्रेलिया में लगाया शतक, जल्द हो सकता है टेस्ट डेब्यू
Tagenarine Chanderpaul: सातवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 293 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल रहे.
Tagenarine Chanderpaul: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई वेस्टइंडीज की टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहली पारी में 322 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उन्हें बेहतरीन जवाब दिया है. वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायन चंद्रपॉल के बेटे टैगनारायन ने शानदार शतक लगाया है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज टैगनारायन ने ओपनिंग करते हुए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने लगातार विकेट गंवाए और 138 रनों तक उनके चार विकेट गिर चुके थे. हालांकि, चंद्रपॉल ने एक संभालकर लगातार रन बनाए और अपना शतक पूरा किया. सातवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 293 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल रहे. चंद्रपॉल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका है और वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में फंस सकती है.
17 साल की उम्र में किया था फर्स्ट-क्लास डेब्यू
26 साल के चंद्रपॉल ने 2013 में ही 17 साल की उम्र में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू कर लिया था. अब तक वह 50 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34.21 की औसत के साथ 2669 रन निकले हैं. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान 184 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इनके पिता शिवनारायन वेस्टइंडीज क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और अब ये भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की पूरी तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें:
द्विपक्षीय सीरीजों में अधिक से अधिक अहमियत दिखनी चाहिए, खाली स्टेडियम को लेकर केन विलियमसन का बयान