World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इमराम ताहिर बेहद ही खास मुकाम हासिल करते हुए वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
स्टोरी लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 41 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन था. ताहिर ने आज 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. इन दो विकेट के साथ ही वर्ल्ड कप में ताहिर के विकेटों का आंकड़ां 39 पहुंच गया है. ताहिर ने डोनाल्ड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अफ्रीका के लिए 38 विकेट लिए थे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा के नाम है. मैकग्रा ने वर्ल्ड कप में 71 विकेट लिए हैं. मैकग्रा के बाद वर्ल्ड कप में मुरलीधरन 68 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.
वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो श्रीनाथ और जहीर खान 44-44 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
इसके अलावा आज के मैच में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सम्मान बचाने की लड़ाई है. दोनों ही टीमों के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना. पाकिस्तान 5 में से 3 मुकाबले हारकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं, जबकि अफ्रीका 6 में से 4 मुकाबले हारकर प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है.
वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ताहिर
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jun 2019 06:17 PM (IST)
ताहिर ने आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -