English Media पर बरसे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज, कहा- अपने साथियों से कह दो विराट ठग नहीं, आइकॉन है
West Indies के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लिश मीडिया विराट कोहली को विलेन बनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि विराट अंग्रेज नहीं हैं, लेकिन मेरा मानना है कि कोहली ने कुछ गलत नहीं किया.
Tino Best On Virat Kohli: एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) के सेलीब्रेशन को इंग्लिश मीडिया ने विलेन (Villain) के तौर दिखाया, लेकिन अब वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर टीनो बेस्ट (Tino Best) ने भारतीय खिलाड़ी को सही ठहराया और इंग्लिश मीडिया पर पलटवार किया है. टीनो बेस्ट (Tino Best) ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो किया वह उन्होंने जोश और उर्जा के साथ विकेट मिलने की खुशी में किया, इसमें कुछ गलत नहीं है.
'विराट कोहली ने जो किया वह बहुत ज्यादा था'
दरअसल, इंग्लिश मीडिया का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी के आउट होने पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह से जश्न मनाया, वह सही नहीं था. साथ ही जिस तरह भारतीय खिलाड़ी एलेक्स लीज (Alex Lees) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ फील्ड पर किया, वह बहुत ज्यादा था. भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को ऐसा नहीं करना चाहिए था. बुधवार को जाने-माने क्रिकेट रिपोर्टर जॉर्ज डोबेल (George Dobbell) ने ट्विटर पर विराट कोहली (Virat Kohli) का यह फोटो शेयर किया, इस फोटो में विराट कोहली को पिच पर भागते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एलेक्स लीस (Alex Lees) के विकेट का जश्न मनाने के लिए एक दिलचस्प जगह.
Bro y’all Reaching Now FFS 🤦🏾♂️, …… anyone who’s BOLD and brown or black y’all always got a Dammmm problem with anyone who challenges y’all its an issue, I’m tired 🥱 of reading the English press talk crap about Virat or any player who isn’t English .
— Tino95 (@tinobest) July 6, 2022
For sure George you’re a real one but the others alway reaching from the English commentators etc etc , tell your mate that Virat isn’t a thug he’s a modern day Icon simple ……. But then again he isn’t English so we would get these types of Articles make them Grovel 👍🏾
— Tino95 (@tinobest) July 6, 2022
'विराट कोहली ठग नहीं, बल्कि आइकॉन हैं'
जॉर्ज डोबेल (George Dobbell) के ट्वीट पर टीनो बेस्ट (Tino Best) ने करारा जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा कि आप अपने साथी को बता दो कि विराट कोहली (Virat Kohli) कोई ठग नहीं है, वह आधुनिक समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. दरअसल, टीनो बेस्ट (Tino Best) यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि इंग्लिश मीडिया भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को विलेन बनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि विराट अंग्रेज नहीं हैं.
यह भी पढ़ें :
Mohit Sharma ने Sachin Tendulkar को लेकर सुनाया मज़ेदार किस्सा, बोले- उनको आउट किया तो फैंस...