विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि टैलेंटेड बल्लेबाज को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए. सैमसन ने कल ही विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

सैमसन ने 212 रनों की पारी खेली. ये मैच केरल और गोवा के बीच था. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 129 गेंदों में ही ये दोहरा शतक जड़ दिया. इस पारी के बाद गंभीर ने सैमसन का समर्थन किया और कहा कि उन्हें टीम इंडिया में फिर से मौका दिया जाए जिससे कि भारतीय टीम में चली आ रही नंबर चार की समस्या खत्म हो जाए. गंभीर ने संजू को टीम इंडिया में शामिल करने का अभियान चलाया क्योंकि रिषभ पंत से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी वो सिमित प्रारूप में खुद को उस तरह से साबित करने में नाकाम रहे हैं. गंभीर ने ट्वीट करके संजू का समर्थन किया.

संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए भी 1 टी-20 मैच साल 2015 में खेला हुआ है. उन्होंने उस टी-20 मैच में 19 रन भारतीय टीम के लिए बनाये थे. वह अबतक 53 प्रथम श्रेणी मैच व 80 लिस्ट ए करियर के मैच खेल चुके है. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 36.81 की औसत से 2945 रन बनाये हुए है. वहीं उन्होंने 85 लिस्ट ए मैचों में 28.52 की औसत से 2054 रन बनाये हुए है.