Sachin Tendulkar: साउथ के सुपर स्टार सूर्या ने सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात, वायरल फोटो पर देखें फैंस का रिएक्शन
Saravanan Sivakumar: फिल्म एक्टर सरवनन शिवकुमार ने हाल में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Actor Saravanan Sivakumar Met Sachin Tendlkar: तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर सरवनन शिवकुमार (सूर्या) ने इन दिनों अपनी आगामी फिल्मी की शूटिंग डायरेक्टर सिरुथाई सिवा के साथ कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई बार मुंबई का सफर किया. अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यह कह पाना मुश्किल है कि क्या यह फोटो उनकी मुंबई यात्रा के दौरान की है? तस्वीर देखने के बाद सूर्या के फैंस भी आश्चर्यचकित हैं. वे इसे ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
सूर्या ने शेयर की तस्वीर
सूर्या ने 16 फरवरी (गुरुवार) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर की. उनके द्वारा फोटो शेयर करने के बाद यह तस्वीर वायरल हो गई. तमिल फिल्म द एथरकुम थुनिंधावन फेम सूर्या मास्टर ब्लास्टर सचिन के जबरा फैन हैं. वह पूर्व क्रिकेटर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करते नजर आ रहे हैं. फोटो कैप्शन में सूर्या ने लिखा, सचिन तेंदुलकर के प्रति प्यार और सम्मान.
दिशा पटानी के साथ नजर आएंगे सूर्या
मौजूदा समय में सूर्या डायरेक्टर सिरुथाई सिवा के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका अस्थाई शीर्षक सूर्या 42 है. फैंटेसी ड्रामा में 1000 साल पुरानी बैकस्टोरी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सूर्या 42 की शूटिंग पूरी करने के बाद वह निर्देशक वेट्री मारन की वादी वासल पर अपना काम शुरू करेंगे. इस बीच सूर्या अपनी आने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट सुन रहे हैं. वह अक्षय कुमार की सोरारई पोटरु हिंदी रीमेक में एक कैमियो भी निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: