TNPL 2024: क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि अब पहले जैसे गेंदबाज़ और गेंदबाज़ी नहीं रही. माना जाता है कि पहले के गेंदबाज़ मौजूदा वक़्त के गेंदबाज़ों के मुकाबले ज़्यादा रफ्तार से बॉलिंग करते थे. हालांकि अब भी क्रिकेट जगत में कई ऐसे गेंदबाज़ मौजूद हैं, जो बेहतरीन रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हैं. कई ऐसे युवा गेंदबाज़ भी सामने आ रहे हैं, जो रफ्तार से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. इन दिनों खेले जा रहे तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में एक ऐसी गेंद देखने को मिली जिससे स्टंप दो टुकड़ों में बिखर गया.  


तमिलनाडु प्रीमियर लीग में फेंकी गई यह गेंद और उसकी रफ्तार वाकई देखने लायक थी. इस गेंद को मदुरई पैंथर्स के तेज गेंदबाज अजय कृष्णा ने डाला. टूर्नामेंट में मदुरई पैंथर्स और कोवई किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में तेज़ रफ्तार की गेंदबाज़ी का कहर देखने को मिला. 


मदुरई पैंथर्स के अजय कृष्णा ने पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद बिल्कुल स्टंप की लाइन पर फेंकी. बल्लेबाज़ ने अजय की गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहा, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद सीधा जाकर स्टंप से टकरा गई. गेंद की रफ्तार इतनी ज़्यादा थी कि मिडिल स्टंप दो टुकड़ों में बिखर गया. स्टंप का एक हिस्सा हवा में उड़कर पीछे काफी दूरी पर गिरा, जबकि दूसरा हिस्सा ज़मीन में ही गड़ा रह गया. यह गेंद वाकई देखने लायक थी. इस शानदार गेंद का वीडियो तमिलनाडु प्रीमियर लीग के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. 






बता दें कि मुकाबले में अजय कृष्णा शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. उन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 रन खर्चे. हालांकि फिर भी अजय की टीम को मुकाबला गंवाना पड़ गया. मैच में कोवई किंग्स ने 43 रनों से जीत अपने नाम की.