विशाखापट्टनम: तेज गेंदबाज अश्विन क्रिस्ट के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन कर्नाटक को 88 रन पर समेटने के बाद चार विकेट पर 111 रन बनाकर 23 रन की बढ़त बना ली.



 



तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अश्विन (31 रन पर छह विकेट) और टी नटराजन (18 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कर्नाटक की टीम 37.1 ओवर में ही ढेर हो गई.



 



कर्नाटक की ओर से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में नाबाद 303 और 199 रन की पारियां खेलने वाले करूण नायर (14) और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (04) नाकाम रहे.



 



तमिलनाडु ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 111 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की. तमिलनाडु के तीन विकेट 33 रन पर गिर गए थे जिसके बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 31) और विजय शंकर (34) ने चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर पारी को संभाला.



 



दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान अभिनव मुकुंद तीन रन बनाकर कार्तिक का साथ निभा रहे थे.